सवाई माधोपुर, 24 जून। नगर परिषद मण्डल सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक सोमवार को कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के मुख्य आतिथ्य एवं नव नियुक्त सभापति सुनील तिलकर की अध्यक्षता में जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में कृषि मंत्री ने नगर परिषद् क्षेत्र के सभी वार्डाे में गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य करवाने, गत सरकार के दौरान सफाई कार्य, एलईडी लाईट, निर्माण कार्यो एवं जारी किए गए फर्जी पट्टों की जांच के लिए कमेटी बनाकर पट्टे निरस्त करने, अवैध निर्माण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के विरूद्ध भेदभाव रहित कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में बिना भेदभाव के काम होना चाहिए। काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने पार्षदों की शिकायत पर शहर की मुख्य सड़कों पर लगी एलईडी लाईटों को 2 दिन में सहीं करवाने व सभी सदस्यों को अवगत कराने निर्देश नगर परिषद जेईएन को प्रदान किए। उन्होंने रैगर मौहल्ले में आ रही पेयजल समस्या के निवारण हेतु नई ट्यूबवेल को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना को दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में जिले के मास्टर प्लान के अनुसार वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कैम्प लगाकर नये पट्टे जारी कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व बढ़ाने हेतु प्रोपर्टी टैक्स इर्न्फोमेशन मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू करने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु ओटो टीपर की संख्या बढ़ाने, जिले के बाहरी पर्यटकों से शुल्क वसूल कर सौन्दर्यकरण हेतु उपयोग करने, सफाई व लाईट व्यवस्था, सभागार के रिनोवेशन, गैराज शाखा खुलवाकर मैकेनिकल इंजीनियर लगवाने, पुराने कबाड़ की नीलामी कर टीन शेड पार्किंग व्यवस्था करने, शहर व बजरिया में पार्किंग व्यवस्था, बजरिया सिद्धी विनायक मंदिर के पीछे पुराने बस स्टैण्ड पर फूड जोन बनाने, बाजार में खड़े बेतरतीब वाहनों को उठाने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 30 नवीन ओटो टीपर वाहन खरीदने पर चर्चा की गई। इस दौरान पुराने शहर स्थित नगर परिषद भवन की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु भवन में सुलभ शौचालय, पार्किंग व्यवस्था एवं शोपिंग मॉल विकसित करने पर चर्चा की।
इस दौरान नगर परिषद सभापति ने क्षेत्रफल को दृष्टिगत रखते हुए सफाई कर्मचारी लगाने व रोशनी के लिए वितरित की गई एलईडी लाईटों की जांच करवाने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि बरसात के समय नालियों की सफाई सुनिश्चित करने हेतु पार्षदों की रिपोर्ट के साथ सफाई कार्यो का भौतिक सत्यापन के पश्चात भुगतान किया जाएगा।
बैठक में उप सभापति अली मोहम्मद, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, पार्षदगण उपस्थित रहे।