डांग क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले में होंगे विकास कार्य

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 11 सितम्बर। डांग क्षेत्रीय विकाय योजना अन्तर्गत सवाई माधोपुर जिले के लिए विŸाीय वर्ष 2024-25 में 173.96 लाख रूपए का संशोधित वार्षिक आवंटन राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
आदेशानुसार सवाई माधोपुर की तीन पंचायत समितियों खण्डार, गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर के कुल 98 गांवों में शिक्षा क्षेत्र में नवीन कक्षा निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष, स्मार्ट क्लास कक्ष निर्माण कार्य, स्कूल की चारदीवारी के कार्य प्राथमिकता से करने के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि खण्डार पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 119.30 लाख रूपए से 15 कार्य, गंगापुर सिटी पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 40.16 लाख रूपए से 9 कार्य, सवाई माधोपुर पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों में 14.50 लाख रूपए से 2 कार्य किए जाएंगे।
वहीं द्वितीय वरीयता के अन्तर्गत खण्डार पंचायत समिति में 59.65 लाख रूपए से 10 कार्य, गंगापुर सिटी में 20.08 लाख रूपए से 7 एवं सवाई माधोपुर में 7.25 लाख रूपए से 2 कार्य किए जाएंगे जिस पर 86.98 लाख रूपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना, एसीएफ अरूण शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग अरूण शर्मा, विकास अधिकारी गंगापुर सिटी गुलाब सिंह, विकास अधिकारी खण्डार राजाराम मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!