सवाई माधोपुर द्वारा आज दिनांक 04.02.2025 मंगलवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा मौके पर उपस्थित जेलर महावीर प्रसाद मीना से कारागृह में बंदियों की कुल संख्या, नए प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम एवं पता, उनके मुकदमों, संबंधित थानों, न्यायालयों, बंदियों के परिजनों से वार्ता करने की सुविधा आदि के संबंध में पूछताछ की गई एवं रसोईघर का निरीक्षण कर बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जांच की गई। साथ ही बंदियों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं, अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता की उपलब्धता आदि के संबंध में पूछताछ कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं कारागृह परिसर व बैरकों की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं एवं साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। बंदियों द्वारा उन्हें प्राप्त मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई।
साथ ही प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का विजिट कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं अधिकार मित्र द्वारा बंदियों को प्रदान निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान कुल 91 बंदी उपस्थित पाएं गए। दौराने निरीक्षण चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राधेश्याम जोगी, डॉ. मनोज कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।