देवकिशन आचार्य ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ से मुलाकात


12 नवम्बर को आयोजित आचार्य ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का दिया न्यौता

भीलवाडा।स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चैपड़ा के नेतृत्व में आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से पाली उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें फूलो का गुलदस्ता व मिठाई भेंट कर समाज की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन कर दीपावली की बधाई दी और उन्हें अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में 12 नवम्बर को नगर निगम भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी विस्तार से समाज के बारे में चर्चा की गई ओर उन्होंने आश्वस्त किया कि वे 12 नवम्बर को नव युगलों को आशीर्वाद देने जरूर पहुंचेंगे। इस अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष झंवरीलाल काकरिया, भंवर लखेरा, अशोक भण्डारी व उदयलाल माली भी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  सुदिवा स्पिनर्स में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, जरूरतमंद को दी निःशुल्क दवाईयां
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now