देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया सेवानिवृत कर्मचारियों का अभिनंदन
नदबई, 17 सितम्बर।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने कस्बे में स्थित निजी मैरिज होम में आयोजित सम्मान समारोह में माला व स्मृति चिंह भेंटकर सेवानिवृत कर्मचारियों का अभिनंदन किया। समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने समाज के विकास में पेंशनर समाज की भूमिका पर चर्चा करते हुए युवा पीढी को जागरुक करने व सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखते हुए समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए राजनीतिक गुटबाजी से दूर होकर सहयोग करने व ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का आहृवान किया।
समारोह में उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने उच्चैन ग्राम पंचायत को विगत चार साल के विकास कार्यो से उपखंड कार्यालय बनने पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आभार जताया। साथ ही विकास कार्यो को लेकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने माला-साफा व स्मृति चिंह भेंटकर समारोह में मौजूद सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन किया। समारोह में ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, दिलीप सिनसिनवार, दरबारी सरपंच, परसादीलाल जाटव आदि मौजूद रहे।