देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया सेवर-उच्चैन सडक के चौडाईकरण का किया शुभारम्भ
करीब 33 करोड की लागत से होगा निर्माण
नदबई, 6 अक्टूबर। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष विधायक जोगिन्दर अवाना ने करीब 33 करोड़ की लागत से सेवर-उच्चैन सडक के चौडाईकरण निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इससे पहले ग्रामीणों ने माला साफा व चांदी मुकुट पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य होने के बारे में बताते हुए करीब 143.69 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हो रही खेडली वाया नदबई कुम्हेर सड़क मार्ग को विगत तीस साल बाद सड़क का निर्माण होने के बारे में बताया। साथ ही नदबई बाईपास व नदबई डहरामोड़ के बीच फोर लाइन सड़क सहित अन्य सड़कों के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की सुविधा को लेकर निर्धारित समयावधि में विधानसभा क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़कों का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
समारोह दौरान उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने चार साल के विकास कार्यो से उच्चैन ग्राम पंचायत को मिनी सचिवालय का दर्जा मिलने पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आभार जताया। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित होने व विकास कार्यो में राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का सहयोग करने का संकल्प दिलाया। समारोह में नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधी विनोद, हंसराम गुर्जर, अतरसिंह, बबलू व्यास आदि मौजूद रहे।