देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को किया आहृवान, पना में अंग्रेजी विद्यालय का किया लोकार्पण
नदबई, 19 अगस्त। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र के गांव पना में अंग्रेजी विद्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों को शिक्षा की महत्वता के बारे में बताते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। इससे पहले ग्रामीणों ने माला-साफा व चांदी मुकट पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने शिक्षित बालिकाओं को विकसित समाज की मुख्य धरोहर बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। साथ ही विगत चार साल में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो को प्राथमिकता देने व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए 27 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम होने, नदबई व उच्चैन मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय, बालिका महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, बालिका छात्रावास का निर्माण होने व खेल स्टेडियम निर्माण होने के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।
देवनारायाण बोर्ड अध्यक्ष ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में मॉर्डन पुस्तकालय खुलवाने का आश्वासन देते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आहृवान किया। वही, ग्रामीणों को विकास कार्यो के लिए राजनीतिक गुटबाजी को नजर अंदाज करते हुए सहयोग करने का संकल्प दिलाया। समारोह में कांग्रेस ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, सीबीईओ गजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य लीना जैन, हरभान सरपंच, पंचायत समिति सदस्य ओमवीर मदेरणा भी मौजूद रहे।