शिक्षा से ही देश व समाज का विकास, विद्यार्थी हो अधिक से अधिक शिक्षित-जोगिन्दर अवाना
नदबई, 30 जुलाई।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने कस्बे में डहरा रोड स्थित निजी मैरिज होम में आयोजित सम्मान समारोह दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यार्थियों का स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। साथ ही ग्रामीणों को शिक्षा की महत्वता के बारे में बताते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। इससे पहले देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व उच्चैन पंचायत समिति प्र्रधान हिमांशु अवाना ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर अभिनंदन समारोह का शुभारम्भ किया। बाद में समारोह में दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर करीब एक हजार विद्यार्थियों को स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने शिक्षा के क्षेत्र में नदबई को मिनी कोटा के नाम से पहचान होने के बावजूद विकास कार्य नही होने से पिछडने का आरोप लगाया। साथ ही विगत चार साल में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो को प्राथमिकता देने व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए 27 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम होने, नदबई व उच्चैन मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय, बालिका महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, बालिका छात्रावास का निर्माण होने व खेल स्टेडियम निर्माण होने के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के बारे में बताया।
बाद में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में मॉर्डन पुस्तकालय एवं विधायक कोटे से गरीब विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा करने का आश्वासन दिया। उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित होने का आहृवान किया। समारोह में कांग्रेस ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, सीबीईओ नदबई मुकुट सिंह व सीबीईओ उच्चैन गजेन्द्र सिंह, दिलीप सिनसिनवार, पार्षद नितिन अग्रवाल, हरीसिंह बादशाह सैनी भी मौजूद रहे।