देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने की मांग, उच्चैन सीएचसी हो क्रमोन्नत
नदबई, 2 अगस्त।विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर एक बार फिर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष की सराहनीय पहल नजर आई। जब, उच्चैन मुख्यालय पर ग्रामीणों की सहूलियत के लिए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने सीएचसी को क्रमोन्नत करते हुए 50 वैड करने की मांग करते हुए विधानसभा में मामला उठाया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने सीएचसी पर चिकित्सक सहित चिकित्साकर्मियों की कमी होने से मरीजों को जिला मुख्यालय तक भटकने का आरोप लगाया। साथ ही सीएचसी पर अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त करने को कहा। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने लगातार प्रयास किए। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष के प्रयास से नदबई सीएचसी को उपजिला चिकित्सालय का दर्जा मिला तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने बजट में उच्चैन सीएचसी पर ट्रोमा सेंटर व खानबा में नवीन सीएचसी सहित अलग-अलग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आधा दर्जन से अधिक नवीन पीएचसी की घोषणा की गई।