देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दिए दिशा-निर्देश, योजनाओं से मिलें ग्रामीणों को लाभ
नदबई, 2 सितम्बर।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने उच्चैन मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण करते हुए अभियान में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले नगर पालिकाध्यक्ष विमला राजौरा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। साथ ही लाभार्थियों को पट्टा वितरित करते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित होने को कहा। समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने उच्चैन में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगर पालिका, पंचायत समिति, मुंसिफ न्यायालय, सरकारी महाविद्यालय, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग अधिशाषी अभियंता कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, सीबीईओ कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बालिका छात्रावास सहित अन्य कार्यालय स्थापित होने से उच्चैन को मिनी सचिवालय होने के बारे में बताते हुए समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह में अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा, सीबीईओ गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।