देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने पशु उपकेन्द्र का किया शुभारम्भ
करीब 18.90 लाख रुपए की लागत से उपकेन्द्र का हुआ निर्माण, ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
नदबई, 21 अगस्त।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने गांव फतेहरपुर में करीब 18.90 लाख रुपए की लागत से निर्माण हुए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का शुभारम्भ किया। इससे पहले विभागीय अधिकारी व ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना कर उपकेन्द्र का शुभारम्भ किया। समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विगत चार साल में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहते हुए सहयोग करने को कहा। साथ ही राजनीतिक भावना को नजर अंदाज कर मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया।
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने सर्वसमाज के सहयोग से विकास कार्यो को प्राथमिकता देने का आश्वासन देते हुए बजट की कमी नही रहने को कहा। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित होने व समाज में विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। समारोह में डॉं नागेश, डॉं रविन्द्र, सीबीईओ गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।