खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास : जोगिन्दर अवाना
नदबई में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया 67 वीं जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
नदबई, 20 सितम्बर। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने गांव वसैया कलां में 67 वीं जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का झण्डारोहण कर शुभारम्भ किया। साथ ही खेल के दौरान खिलाडियों को ईमानदारी व आपसी भाईचारा रखने का संकल्प दिलाया। इससे पहले मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी मुकुट गुर्जर के नेतृत्व में प्रधानाध्यापक ओमवीर सिंह, पीईईओ गोपाल प्रसाद व पूर्व सरपंच हरलाल ने देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना ने विधिवत झण्डारोहण करते हुए जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होने व ग्रामीण खिलाडियों को प्रतिभा उजागर करने का मौका मिलने का आहृवान करते हुए अधिक से अधिक बालिकाओं खिलाडियों को शामिल होने को कहा। साथ ही शिक्षकों को खेल के दौरान ईमानदारी रखने को कहा। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने खेल के मैदान में पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवद्र्वन करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना सहित विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को योजनाओं से लाभान्वित होने को कहा। समारोह में ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, तेजसिंह सिंह, रघुवीर सिंह, सहाब सिंह, जसराम पहलवान, इंदल सिंह, पूरन सिंह भी मौजूद रहे।