समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, विद्यार्थियों की समस्याओं का हरसंभव समाधान
नदबई, 10 जुलाई।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व विधायक जोगिन्दर अवाना ने क्षेत्र के गांव मदरियापुरा में किया क्रमोन्नत अंग्रेजी विद्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों को विकास कार्यो में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। इससे पहले पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व विभागीय अधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्रमोन्न अंग्रेजी विद्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने व विकास कार्यो के लिए बजट की कमी नही रहने का आश्वासन दिया।
समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने समाज की कुरीतियों को दूर कर समाज के विकास के लिए शिक्षा को सबसे जरुरी बताते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शिक्षित होने व बालिकाओं को शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा से जुडने का संकल्प दिलाया। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने व जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में कक्षा कक्ष व शौचालय निर्माण कराने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्राथमिकता से समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह गुर्जर, सरपंच हीरालाल, ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाह, परसादी लाल जाटव भी मौजूद रहे।