देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आश्वासन, विकास कार्यो में नही रखी जातिगत भावना
नदबई, 26 जून।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र की ग्राम पंचायत अघापुर में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही महंगाई राहत शिविर के सफल क्रियान्वन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इससे पहले ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। साथ ही योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने को कहा।
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विगत चार में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहते हुए सहयोग करने को कहा। साथ ही विकास कार्यो के लिए बजट की कमी नही रहने व मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को गांरटी कॉर्ड वितरित किए। निरीक्षण दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करते हुए सरकार के विजन को पूरा करने में सहयोग करने के दिशा-निर्देश दिए।
समारोह में उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए बजट की कमी नही रहने व ग्रामीणों के सहयोग से मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का संकल्प लिया। साथ ही उच्चैन मुख्यालय पर विगत चार साल में हुए विकास कार्यो को लेकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आभार जताया। समारोह में भरतपुर एसडीएम देवेन्द्र परमार, विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा, सरपंच दीवान सिंह, यदुनाथ सिंह सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
P. D. Sharma