मीडिया से रूबरू हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष


सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा राजस्थान के समग्र विकास को समर्पित ऐतिहासिक बजटरू देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा

सवाई माधोपुर, 23 फरवरी। बजट घोषणाओं के संबंध में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण एच. गुईटे की उपस्थिति में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय बजट लाई है। यह बजट सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है और राजस्थान को एक समृद्ध और समावेशी राज्य बनाने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन 2047 भारत को विकसित और समृद्ध देश बनाना है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अल्प समय में ही 80 प्रतिशत से ज्यादा बजट घोषणाओं से संबंधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। ऐसा पहली बार है कि बजट घोषणाओं को इतने वृहद स्तर पर धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रीन बजट लाकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करने का कार्य किया है।
उन्होंने बजट को जनहित में समर्पित बताते हुए कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ठोस प्रावधान किए गये हैं, राज्य सरकार ने 20 लाख घरों तक पेयजल पहुंचाने का अनूठा कार्य किया है। वहीं 60 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। शिक्षा, कृषि, खेल, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा हेतु विद्यालयों को प्रारम्भ करने का कार्य कर विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है। सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत घुमन्तु एवं भूमिहीन परिवारों को पट्टे देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वहीं राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राइजिंग राजस्थान के तहत एमओयू कर निवेश लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा शिल्पग्राम को उदयपुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने पर बजट में विशेष जोर दिया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के विशेष केयर पैकेज, किशोरों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के पैकेज, ओरल कैंसर हेतु पैकेज तथा विशेष योग्यजनों हेतु पैकेज इस योजना में जोड़े जाएंगे। वहीं प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़कर 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का भी काम करेगी। इसके अलावा 50 हजार कृषि कनेक्शन और 5 लाख घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ा कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदेश में दी जा रही 8 हजार रूपए की राशि को बढ़ा कर 9 हजार रूपए प्रति वर्ष करने की घोषणा की गई है। किसानों को गेहूं के एमएसपी पर दिए जा रहे 125 रूपए प्रति क्विंटल के बोनस के स्थान पर अब 150 रूपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार सृजन के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी। चार लाख सरकारी नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में आगामी वर्ष में सवा लाख पदों पर सरकारी भर्तियां की जाएंगी। निजी क्षेत्र में भी आगामी वर्ष में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा लघु एवं सीमांत कृषकों की पेंशन को आगामी वर्ष से बढ़ाकर 1250 रूपये प्रतिमाह किया जाएगा। विमुक्त घुमंतु और अर्ध घुमंतु समुदायों के सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए दादूदयाल घुमंतु सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की जाएगी। राजीविका मिशन के अंतर्गत अब प्रदेश की 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लिया गया है।
इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, अधिस्वीकृत पत्रकार राजेश शर्मा, बजरंग सिंह राजावत, सुरेश सौगानी, जिला पत्रकार विकास समिति अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, दैनिक भास्कर से सत्यनारायण नावरिया, राजस्थान पत्रिका से सुभाष मिश्रा, डिजिटल मीडिया से लोकेश टटवाल, गिर्राज शर्मा सहित जिले के अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now