देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आरोप, ग्राम पंचायतों को यथावत रहने के लिए मिला मुख्यमंत्री से
विरोधी कर रहे ग्रामीणों को गुमराह, सेवर व रूपवास की ग्राम पंचायत को उच्चैन में शामिल करने का मामला
नदबई, 30 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यो में तीस साल से पिछडा हुआ। विगत चार साल में विकास कार्यो से संभागस्तर पर नदबई का वर्चस्व रहा। विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को विरोधी पचा नही पा रहे। इसलिए गलत अफवाह फैलाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे। ऐसा कहते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने विरोधियों की निंदा करते हुए ग्रामीणों को गलत अफवाहों को नजर अंदाज करने को कहा।
गौरतलब है कि नदबई विधानसभा क्षेत्र में शामिल रूपवास की ग्राम पंचायत बरिघा, खुडासा, सैंदपुरा, खानुवा, बुराना व सेवर की अघापुर, कल्याणपुर, एक्टा, खंडेरा, चिचाना, तेहरालोधा, पार, कूम्हा, झारोली, लुधावई, माडोनी, मूडौता, महुआ, बांसी कलां को उच्चैन तहसील क्षेत्र में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। लेकिन, बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने १० अगस्त को दुबारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व पत्र लिखते हुए रूपवास व सेवर की ग्राम पंचायतों को यथावत रहने को कहा। ऐसे में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विपक्ष की ओर से गलत अफवाह फैलाते हुए ग्रामीणों को गुमराह करने का आरोप लगाया।