डीग 1 फरवरी – आगामी 4 फरवरी को डीग शहर में गुर्जर समाज द्वारा निकाली जा रही भगवान देवनारायण की शोभायात्रा को लेकर उदय सिंह फौजदार की अध्यक्षता में मंदिर राजराजेश्वर गुर्जर मोहल्ला दिल्ली दरवाजा पर बैठक आयोजित की गई ।
समाज के आनन्द प्रकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी मंगलवार को भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर डीग शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालने की तैयारी और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा देवनारायण राजराजेश्वर मंदिर गुर्जर मोहल्ला दिल्ली दरवाजा से प्रारंभ होकर पुरानी डीग बजरिया ,नई सड़क, पुराना बस स्टैंड, गणेश मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, मैंन बाजार, घंटाघर खाती वाली गली, गुर्जर मौहल्ला से मंदिर राजराजेश्वर दिल्ली दरवाजा पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में भगवान देवनारायण , साडू माता,वेद माता गायत्री, सहित सभी अन्य झांकियां रहेगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फौजदार राजशेखर सिंह,,बुगल सिंह पान्होरी , पूर्व पार्षद रघुवीर सिंह पहलवान , देवराज गुर्जर, युवा अध्यक्ष भप्पू गुर्जर, डॉ अजय सिंह, पूर्व पार्षद निहाल सिंह , देवी सिंह पहलवान, छतर सिंह, रतन सिंह ड्राइवर, राज सिंह अध्यापक, भंवर सिंह फौजदार ,पदम सिंह फौजदार, जीत सिंह, जग्गो ,उम्मेद सिंह ,सोना, कल्लू राज सिंह ठेकेदार, चरण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।