बडोदिया के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ के महामस्तकाभिषेक में उमडी श्रद्धा


बडोदिया । अनंत चतुदर्शी व उत्तम ब्रह़चर्य दिवस के पावन अवसर पर बडोदिया के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ का महामस्तकाभिषेक आर्यिका संघ के सानिध्य हुआ । वर्ष भर के सबसे बडे महामस्तकाभिषेक बोली के माध्‍यम से आदि जैन,वरूण जैन पुत्र चंद्रकांत जैन, मिठालाल जैन परिवार ने प्रथम कलशा रोहण किया जिसके उपरांत आर्यिका सुयशमति माताजी,आर्यिका उदितमति माताजी, आर्यिका रजतमति माताजी के मंत्रोच्चारण के साथ चंद्रकांत जैन परिवार ने शांतिधारा कर वागड में खुशहाली व विश्वमंगल की कामना । जिसके उपरांत भगवान वासुपुज्यनाथ की पूजन कर निर्वाण लाडु चढाया । मीना दीदी ने बताया कि आर्यिका संघ के सानिध्य में बुधवार प्रात: 9 बजे मंदिर परिसर में सभी दस तथा पांच तथा तीन उपवास करने वाले तपस्वीयों का पारणा कराया जाएगा तथा गुरूवार सुबह 9 बजे 16 उपवास करने वाले तपस्वीयों का पारणा होगा । इस दौरान बडी संख्या में वागड के श्रद्धालु शामील होंगे। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


यह भी पढ़ें :  फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now