भक्त को भगवान पर करना चाहिए पूरा विश्वास
सवाई माधोपुर 7 अक्टूबर। श्रीअग्रसेन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित नानी बाई का मायरा में राधा कृष्ण महाराज ने कहा कि भक्त को भगवान पर पूरा भरोसा होना चाहिए। उन्होने भक्त भगवान के बीच विश्वास की कड़ी का वर्णन करते हुए बताया कि नरसी मेहता को भगवान कृष्ण पर पूरा भरोसा था।
उन्होने बताया कि बेटी के ससुराल से जब पंडित पत्री लेकर नरसी मेहता का घर पूछते पूछते पहुंचा तो नरसी मेहता को इस बात से बहुत दुख हुआ कि इसको भोजन कराने के लिए भी मेरे पास कुछ नहीं है। पड़ोस में जाकर उन्होंने आगंतुक के लिए भोजन बनवाया। जब कुकु पत्री ब्राह्मण ने नरसी को सौंपी तो गांव के सभी लोगों ने नरसी से पत्री लेने से मना कर दिया कि जब पत्री लेगा तो तेरे को मायरा भरना ही पड़ेगा। लेकिन नरसी भगत ने पत्री ले ली। नरसी विचलित नहीं हुए वह तुरंत द्वारका में पास ही एक पीपल के पेड़ के नीचे पहुंचे और भगवान कृष्ण का आवाहन किया। हे प्रभु यह बेटी के ससुराल से पत्री आई है इस मायरे की व्यवस्था करो। गांव में से ही टूटी गाड़ी और बूढ़े बैल लेकर नरसी मेहता बेटी के ससुराल कुछ संतो को लेकर रवाना हो गए। रास्ते में गाड़ी टूट गई तो उन्होंने भगवान को स्मरण किया। भगवान कृष्ण खाती का बेस धारण करके आए और उन्होंने गाड़ी को सुधार दिया। नरसी मेहता बेटी के ससुराल जब पहुंचे तो ससुराल वालों में हड़कंप मच गया। उन्होंने गांव के बाहर एक मंदिर में नरसी मेहता को ठहरा दिया। वहां भजन कीर्तन प्रारंभ हो गया। यहां भगवान को चिंता हुई कि नरसी मेहता के भात भरने चलना है। लक्ष्मी भी जाने के लिए तैयार हो गई। मुनीम का वेश धारण करके भगवान गाड़ियों में भारी सामान भर के नरसी मेहता के घर की ओर रवाना हुए। पूरे गांव में हड़कंप मच गया नरसी सेठ का मुनीम भात लेकर आया है इस प्रकार महाराज ने नरसी मेहता की मारवाड़ी भाषा में अद्भुत तरीके से कथा का वर्णन किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।