मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए श्रद्धालु की हुई मौत
मिर्जापुर।शारदीय नवरात्र के दुर्गा अष्टमी पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत हो गई।थकावट महसूस होने पर वृद्ध श्रद्धालु स्टूल पर आराम करते समय जमीन पर गिर पड़ा,फिर नहीं उठ सका।पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय मेघनाथ शुक्ला दुर्गा अष्टमी अष्टमी पर मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए प्राइवेट बस से विंध्याचल पहुंचे।मेघनाद बस स्टैंड से उतरकर पैदल ही गंगा घाट की तरफ जा रहे थे। थकावट महसूस होने पर बरतर तिराहे पर स्थित नगर पालिका वाहन स्टैंड में स्टूल पर आराम करने के लिए बैठ गए। मेघनाद अचानक जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।विंध्याचल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। विंध्याचल थाना प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि एक श्रद्धालु स्टूल पर बैठे थे।अचानक गिरकर मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।