तलवाड़ा, बांसवाड़ा, अरुण जोशी। कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर के श्री राम सत्संग भवन में आमला और फाल्गुनी एकादशी पर लक्ष्मीनारायण कीर्तन मंडल तथा महिला मंडल के नेतृत्व में आयोजित भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु। कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी और वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि भजन गायकों ने भजनामृत में अपनी प्रस्तुति देते हुए समा बांध दिया। भजन संध्या में श्री कृष्ण ओर राधा की होली ठिठोली से ओतप्रोत भजन सुन कर उपस्थित श्रद्वालु श्रीकृष्ण भक्ति में लीन हो गए। इस अवसर पर भुवनेश त्रिवेदी ने गणेश जी ओर सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया। जगदीश व्यास ने केसे तोड़ेंगे धुनुश हरी बालक है कैसे तोड़ेंगे। हीरालाल पंचाल ने फागण गीतों को गाया, चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बरसे रंग गुलाल राम जी की नगरी में ओर काली कमली वाला मेरा यार है आदि भजनों की अविरल धारा प्रवाह में उपस्थित भक्तों को भजनामृत में डूबकिया लगाई। ढोलक पर संगत हीरालाल पंचाल ने की। अबीर गुलाल से सराबोर हुआ।इस मौके पर वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, नरेंद्र सोनी, गेंदालाल सोनी, सुरेश त्रिवेदी, विद्याधर त्रिवेदी सहित जया बेन व्यास, बेन जय श्री भट्ट, लक्ष्मी बेन, बबली बेन, संगीता बेन, रमिला बेन, आदि मौजूद रहे। भजन कीर्तन कलाकारों का स्वागत दिनेश त्रिवेदी ने तिलक लगाकर किया। संचालन कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर ने किया।