ऐरावत क्षेत्र की त्रिका चौबीसी पूजन के दौरान सर्वतोभद्र विधान विधान में झूमे श्रद्धालु

Support us By Sharing

नौगामा। पूज्य पवित्र मति माताजी माताजी ससंघ के सानिध्य में गुरुवार को छठे दिन पुष्करद्वीप संबंधी ऐरावत क्षेत्र की त्रिका चौबीसी पूजन के दौरान सर्वतोभद्र विधान विधान में झूमे श्रद्धालु । प्रवचन के दौरान आर्यिका ने कहा कि यह मनुष्य भव चौरसिया लाख योनियों में भटकने के बाद मिला है। हमें इस मनुष्य भव में इस प्रकार का कार्य करना है हमारा अगला भाव भी सुधर जाय। उन्होंने दान की महिमा बताई हुए कहा कि जितना दान दिया जाता है उससे कई गुना प्राप्त होता है। प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि आदिनाथ मंदिर समवशन मंदिर में शांतिधारा अभिषेक के बाद सर्वतो भद्र पंडाल समशरण में विराजमान प्रतिमाओं का अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य संजय रमेश गांधी, मयूर अजित गांधी के परिवार को मिला। इस अवसर पर सोधर्म इंद्र कुबेर इंद्र यज्ञ नायक भरत चक्रवर्ती बने पात्रों ने भी अभिषेक किया गया। माताजी समवशरण में बैठकर सर्वतो भद्र विधान की महिमा बताइए एवं ब्रह्मचारी अनिल भैया पंडित रमेश चंद्र गांधी के दिशा निर्देशन में विधान के दौरान सात पूजन के साथ अर्घ्य चढ़ाए गए। इस अवसर पर बांसवाड़ा परतापुर, जोलाना,गामडी, कलिंजर,भोपाल, इंदौर से आए यात्रियों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन ,राजेंद्र गांधी नरेश जैन, भरत पंचोरी, सुभाष नानावटी, जैन समाज कोषाध्यक्ष रमण लाल जैन,विपुल पंचोरी ने सहयोग प्रदान किया । आज शाम को महा आरती जैन समाज कोषाध्यक्ष रामलाल जैन के वहां से बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण करते हुए पंडाल पहुंची जहां पर नवीक मंडल द्वारा भक्ति की गई भक्ति के पश्चात अनिल भैया का प्रवचन हुआ उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई। शाम को विधान पांडाल में ब्रह्मचारी अनिल भैया के प्रवचन का प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। प्रश्न मंच के विजेताओं को पुरुस्कृत खुशपाल जैन और दिलीप गांधी द्वारा प्रदान किया गया। संचालन पंडित रमेश चंद्र गांधी ने किया युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी ने बताया कि दिग्विजय यात्रा को लेकर गांव को सजाया गया है। जगह जगह रंगोली बनाई गई है। शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया वस्त्र में एवं पुरुष सफेद वस्त्र और भरत चक्रवर्ती की कटक परिवार विशेष पोशाक पहन कर बागियों में विराज मान होगे। भ्रमण के दौरान सर्वतो भद्र पंडाल पहुंचेगी जहां पर माताजी द्वारा मंगल प्रवचन होगा ।


Support us By Sharing