भोर तक चली भजन संध्या में झूमें श्रद्धालु

Support us By Sharing

तलवाड़ा| कस्बे के सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में मंगलवार को निर्जला एकादशी पर रात को साढ़े 8:00 बजे लक्ष्मी नारायण कीर्तन मंडल व एकादशी महिला मंडल के तत्वाधान में भजन संध्या आयोजित की गई । भजन संध्या के पहले एकादशी व्रत कथा का वाचन जया व्यास ने गुजराती में सुनाइ गई। कीर्तन मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि आरंभ में जगदीश व्यास व भुवनेश त्रिवेदी के द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया। लाल शंकर सोमपुरा ने धन एकादशी व्रत करिए, चंद्रशेखर त्रिवेदी ने रहो मैं फूल बिसराऊंगी जब राम मेरे घर आयेंगे आदि कीर्तन और भक्ति गीतों की अविरल धारा उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति सरिता में युवती रही । इस मौके पर हीरालाल पंचाल, विद्याधर त्रिवेदी, प्रकाश भट्ट जगदीश , विजय पंड्या ने उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को भक्ति सरिता में डुबोया। ढोलक पर हीरालाल पंचाल और खंजरी में ब्जीरो पर विजय कुमार की संगत के साथ समूचे वातावरण को भक्ति रस से सरोकार कर दिया । देर रात तक चली भजन संध्या में महा आरती व महाप्रसाद के साथ भजन संध्या का समापन किया गया अतिथियों का स्वागत वैष्णव समाज के अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!