घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर को पर्यटन का दर्जा नही मिलने से भक्त मायूस


टोंक /सवाई माधोपुर।शिवाड़ कस्बे में स्थित भारत के अंतिम 12 वे ज्योतिर्लिंग और राजस्थान राज्य में एक मात्र ज्योतिर्लिंग मंदिर श्री घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग मंदिर को राज्य सरकार भक्तों और ट्रस्ट की मांग पर भी पर्यटन का दर्जा घोषित नही कर रही है इससे क्षेत्रवासियों सहित ट्रस्ट पदाधिकारीयो में भी नाराजगी है । लोगो का कहना है कि पूरे राज्य में एक मात्र ज्योतिर्लिंग मंदिर है जहां पूरे वर्ष लाखो दर्शन हेतु आते है साथ ही अपनी मनोकामना पूर्ण पाते है उसके बाद भी राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है । मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौपकर मांग भी की थी मगर अभी तक कुछ नही हुआ है । यदि राज्य सरकार इसको पर्यटन स्थल घोषित कर विकास कार्य करवाये तो यह एक अदभुत स्थल हो सकता है । केवल इच्छा शक्ति की आवश्यकता है । वही नित्य आरती में शामिल होने वाले भक्त रमेश ठाकुरिया, राजेश जैन, हरिराम माली आदि का कहना है कि राज्य सरकार को अतिशिघ्र इसे पर्यटन स्थल घोषित कर करोड़ो का बजट इसके विकास के लिए देना चाहिए जिससे ये मंदिर पूरे देश मे विख्यात हो सके । वही भाजपा नेता तेजकरण सोनी का कहना है कि स्थानीय विधायक जितेंद्र गोठवाल को इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करनी चाहिए और कस्बे के इस मंदिर को पर्यटन स्थल के साथ करोड़ो रूपये विकास के बजट के लिए आवंटित करवाने चाहिए ।

यह भी पढ़ें :  नवग्रह आश्रम में पौधा प्राप्त करने वालों का लगा तांता

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now