ठीकरिया में भागवत कथा का पाँचवा दिन
हर घर में गाय पाली जाएं – उमा दीदी
बाँसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। भगवान श्रीकृष्ण और बलरामजी ने अपने अवतार के माध्यम से हमें यह सन्देश दिया है कि यदि भारत को सामर्थ्यवान बनाना है तो हर घर में गाय पाली जाएं और हर व्यक्ति किसान का सम्मान करें, खेती करें। गायों के दूग्ध और गोवंश बैलों द्वारा खेती में मदद के अतिरिक्त भारत को समृद्धशाली बनाने का सामर्थ्य किसी में है ही नहीं। उन्होंने कहा आजकल दिखावे के लिए गायें पाली जाती है जब तक गायें दूध देती है पालते है लेकिन गाय दूध देना बंद कर देती है तो गाय बेच देते हैं। इस कुप्रथा को आज से ही बन्द करना होगा। प्रसिद्ध भागवत कथा मर्मज्ञ उमाश्री मिश्रा ने ठीकरिया की त्रिपुरा कॉलोनी में केड़िया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के पाँचवें दिन गुरूवार को कहा कि हर व्यक्ति अपने गाय का जीवन पूर्ण होने तक पालें।
बाल्यकाल की लीलाओं पर लगे जयकारें
गुरूवार को ठीकरिया स्कूल का मैदान की माटी बृजधाम हो गई और यहां पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की लीलाओं का सजीव प्रस्तुति ने सभी भक्तों को मोहित कर दिया। भगवान की हर लीलाल पर श्रद्धालुओं ने खूब जयकारें लगाएं। कथा में गुरूवार को पुतना उद्धार, शिवजी का श्रीकृष्ण दर्शन के लिए आगमन, ऋषि गर्गाचार्य द्वारा नामकरण, ओखली बन्धन, माखन चोरी, मटकी फोड़, गोवर्धन धारण, कालिया मर्दन, आदि लीलाओं का वर्णन और मंचन हुआ। केड़िया परिवार के कुशांग सुरेका द्वारा श्रीकृष्ण के बाल रूप पर सभी बलिहारी गए, लोगों ने खूब लाड दुलार किया।
गोविन्दा आला रे…
अच्युतम केशव कृष्ण दामोदरम, रामनारायणम जानकी वल्लभम्…नाम जपते चलो काम करते चलो हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो…ओ मैया बोली मैं नहीं भोली भर दूंगी तेरी झोली नहीं दरस मिलेंगे मेरे लाल के…कब मैया कहकर बोलेगो मेरो कारो सो कन्हैया…राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह…गोविन्दा आला रे आला जरा मटकी संभाल बृजबाला…आदिभजनों पर श्रोताओं ने मीठी-मीठी तालियों के साथ संगत की। कथा के विश्राम पर केड़िया परिवार द्वारा व्यासपीठ और भागवत की आरती गई। इसके उपरान्त उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार को कथा का समापन होगा तथा रविवार रात 8 बजे ‘श्याम भजन संध्या’ का आयोजन होगा। अध्योध्या धाम पधारने दिया निमंत्रण
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से व्यासपीठ और उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को आगामी पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी, सोमवार तदअनुसार 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मन्दिर उद्घाटन अवसर पर अयोध्या धाम का निमन्त्रण दिया। इस अवसर पर विहिप के डॉ. महेश पण्ड्या, राजकुमार दोसी, वरसेंग गरासिया, सूर्यकान्त जोशी, देवेन्द्र भट्ट, बालमुकुन्द जोशी, राजेन्द्र आचार्य, दिनेश जोशी, मनोज जोशी आदि ने व्यासपीठ पर विराजित कथावाचिका उमाश्री मिश्रा को पीले पावल और भगवान श्रीराम का चित्र भेंट किया। ज्ञायक हॉस्प्टिल से डॉ. नवनीत पटेल, श्री श्याम मन्दिर सेवा समिति के अशोक शर्मा, गिरधारी अग्रवाल, राकेश सोनी ने भी उमा दीदी का अभिनन्दन किया। कथा में केड़िया परिवार के अरूण अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल त्रिपुरा कॉलोनी के विनोद जैन, गोपाल कोठारी, हेमन्त आचार्य, भूपेश उपाध्याय, मुकेश शर्मा, सुरेन्द्र शेखावत, ठीकरिया के पूर्व सरपंच नारेंग डोडियार, समाजसेवी नवीन त्रिवेदी, उप सरपंच गिरीश रख, रमणलाल त्रिवेदी, धर्मेन्द्र जोशी, भंवरलाल त्रिवेदी, कोदरलाल,गणेश त्रिवेदी,हरीशंकर रख, बांसवाड़ा से शैलेन्द्र जैन,बंटी गुप्ता, नताशा,ऊर्वी, प्रथम गर्ग आदि ने भाग लिया।