महाकुंभ मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला


प्रयागराज। महाकुंभ के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाहनों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।वहीं जाम में फंसे लोगों का कहना है कि उन्होंने 8 घंटे में महज अब तक केवल 20 किलोमीटर की ही दूरी तय कर पाए हैं। रविवार की सुबह प्रयागराज सीमा में प्रवेश करने वालों को मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए जाम होने की वजह से ऐसा लग रहा है मानों लंबा सफर तय करना है।रविवार की सुबह से ही आने वाले वाहनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मध्य प्रदेश से वाया चित्रकूट उत्तर प्रदेश होकर रोड डायवर्ट किया गया था लेकिन उसका भी कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है।छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल,मध्य प्रदेश झांसी, बांदा,चित्रकूट के श्रद्धालु के वाहनों की बड़ी संख्या में खड़े हुए हैं। प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे पूरी तरह से निराधार साबित हो रहे हैं। नेशनल हाईवे पर लगे जाम में फंसे हुए श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए अब ग्रामीण सामने आने लगे हैं। उनके द्वारा जहां श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था की जा रही है, वहीं रात के समय उन्हें रुकने के लिए भी जगह दी जा रही है। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने अलाव की व्यवस्था कर रखी है।मेला प्रबंधन एवं सीमावर्ती जिला प्रशासन इस बात का अंदाजा लगाकर पहले से बैठा था कि अमृत स्नान के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन अमृत स्नान से उलट अब सामान्य दिनों में भी भीड़ बढ़ी हुई है।श्रद्धालुओं की संख्या ने अब मेला प्रबंधन प्रयागराज, जिला प्रशासन एवं सीमावर्ती जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने के कारण जाम की स्थिति यथावत बनी हुई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now