न्यौठा में आयोजित 511वें बाबू बाबा के लक्की मेले में उमडे श्रद्धालु
कलश यात्रा, खेलकूद प्रतियोगिता,छप्पन भोग दर्शन, रागिनी गायन सहित हुए कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
नदबई, उपखंड क्षेत्र के गांव न्यौठा स्थित लोक देवता बाबू महाराज के मंदिर में रविवार को आयोजित 511 वें लक्खी मेले में लाखों की तादाद में भक्तगण पहुंचे और बाबू महाराज के चरणों में ढोक लगाकर मन्नत मांगी। सबसे पहले बाबू महाराज के छप्पन भोग लगाए गए, इसके बाद हवन यज्ञ कर पूर्ण आहुति दी गई। तदोपरांत अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया। भक्त गणों ने दुकानों से खरीदारी की। मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लंबी कूद गोला फेंक सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत श्री बाबू बाबा की मुख्य पूजा-अर्चना, छप्पन भोग दर्शन, फूल बंगला झांकी, अन्नकूट प्रसादी व रज वितरण, रागिनी गायन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। मेले के पहले दिन शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार तथा मेला कमेटी के द्वारा बाबू बाबा मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो गांव के प्रमुख रास्तों से होकर मेला स्थल पहुंची। जहां बाबू बाबा मन्दिर पर पताका फहराई गई। उक्त यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन गीत गाती और बच्चे-पुरूष देवी-देवताओं के जयकारे लगाते और नाचते-कूदते चल रहे थे। गांव के लोगों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर न्यौठा सरपंच लीला गुर्जर, झारकई सरपंच प्रेमवती चौधरी, सुमरन गुर्जर, पुरुषोत्तम गुर्जर,बहादुर सिंह,लखन पाठक, परमानन्द पाठक,गोरधन पाठक, सतीश कुमार पालीवाल, रामकिशन एडवोकेट,तुलसीराम ,कपूर पाठक आदि द्वारा श्री बाबू बाबा महाराज की पूजा-अर्चना कर महाआरती उतारी गई। मेला कमेटी के पदाधिकारी पुरूषोत्तम मास्टर एवं लक्ष्मण प्रसाद सैनी ने बताया कि दो दिवसीय मेले के पहले दिन शनिवार को कलश यात्रा, लम्बीकूद व गोला फेंक खेलकूद प्रतियोगिता,दीप यज्ञ,भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। तदोपरांत 17 सितम्बर रविवार को श्री बाबू बाबा महाराज की मुख्य पूजा-अर्चना, छप्पनभोग व फूल बंगला झांकी दर्शन, अत्रकूट प्रसादी व बाबा के धुना की रज वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित जनप्रतिनिधी, भामाशाह व उत्कृष्ठ कार्य करने बाले अधिकारी व कर्मचारी सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। अन्त में रात्रि को महाआरती व चीनी की महाप्रसादी वितरण के साथ मेला का समापन किया गया। इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना,भाजपा के वरिष्ठ नेता दौलत सिंह फौजदार, पंचायत समिति नदबई उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, शक्तिसिंह, मनेन्द्र सिंह छलिया, नगर पालिका पार्षद हरीश कटारा सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में ढोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की।।