न्यौंठा के लोकदेवता बाबू महाराज का मेला में उमडे श्रद्वालु

Support us By Sharing

नदबई|श्री बाबू बाबा मेला कमेटी एवं सर्व समाज की ओर से गांव न्यौंठा स्थित आस्था से भरपूर श्री बाबू बाबा मन्दिर पर चल रहे दो दिवसीय लोकदेवता श्री बाबू महाराज मेला के तहत दूसरे दिन गुरूवार को 56 पकवान एवं फूल बंगला दर्शन,अन्नकूट प्रसादी,रज वितरण सहित हरियाणी रागनी आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें भारी सख्यां में श्रद्वालु व सन्त समाज,राजनेता आदि शामिल हुए और बाबू महाराज के दर्शन कर विश्व शान्ति,परिवार व मानव कल्याण की कामनाएं। वही चर्म व असाध्यं रोग पीडित,सन्तानहीन परिवार आदि ने मनोकामनाएं पूर्ण होने पर तथा इनसे दुःखी लोगों ने बाबा की जात देकर चीनी प्रसादी का भोग लगाया और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण कर धुना की रज प्राप्त की। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए हरियाणी रागनी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद आदि का आयोजन हुआ,जिसमें गायक-गायिका एवं खिलाडियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। मेलें में आए राजनेता व गैर राजनेता आदि ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति की पहचान है और मेला व सामुहिक कार्यक्रम समाज को भाईचारा,प्रेम की भावना,देशभक्ति,धर्मनिरपेक्षता आदि का संकेत देते है। हमे ऐसे आयोजन को बढावा देना चाहिए,जिससे युवा पीढी को भारतीय संस्कृति ज्ञान प्राप्त हो सके और प्राचीन समय के मनोरंजन के साधन की जानकारी कायम रहे। साथ ही देशभक्ति व समाज सेवा की भावनाए जागरूक हो सके।

लाखन पाठक ने बताया कि मेला में राजस्थान प्रान्त सहित उत्तरप्रदेश,हरियाणा,मध्यप्रदेश, दिल्ली,उत्तराखण्ड, गुजराज,बिहार,झारखण्ड,पंजाब आदि प्रान्त के श्रद्वालुं आए,जिनमे भरतपुर,करौली,दौसा,अलवर,धौलपुर, डीग, गंगापुर,जयपुर,आगरा, मथुरा, फरीदाबाद जिले के सर्वाधिक श्रद्वालु रहे।


Support us By Sharing