नौगांवा सांवलिया सेठ का नोटो से श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पुज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में एकादशी पर भगवान सांवलिया सेठ का नोटो से श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक व आनंद पाराशर कर ओर से किए गए श्रृंगार के तहत भगवान 20 के नोटों की पोशाक पहने, पोशाक में 50 के नोट के फूल व सुनहरी रंग की गोटा किनारी लगी हुई, सर पर सुंदर मोर मुकुट धारण किए, मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए, कानों में कुंडल, हाथों में शंख चक्र गदा धारण किए, गले मे मोतियों का हार व कमल माला पहने हुए, फुलों के बीच मुरली बजाते हुए मनमोहक दर्शन दे रहे थे। भगवान के इस नयनाभिराम दर्शन के लिए मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। सभी को दर्शन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। 9 मार्च को भजन कार्यक्रम व इससे पूर्व अमावस्या पर मेला भरेगा।


यह भी पढ़ें :  पटवार मंडल पूर्व जिलाध्यक्ष ने जन्मदिन पर साथियों सहित किया रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now