श्री गोवर्धन की पूजा में उमड़े श्रद्धालु


श्री गोवर्धन की पूजा में उमड़े श्रद्धालु भजनों से पंडाल गुंजा छप्पन भोग लगाकर अंन्नकूट प्रसादी वितरण की।

गंगापुर सिटी विजय पैलेस मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस शुक्रवार को भागवताचार्य परम पूज्य गोविंद भैया द्वारा कृष्ण बाल लीलाओं का वर्णन किया गोवर्धन महाराज की कथा का वृतांत सुनाया वासुदेव जी कृष्ण भगवान को गोकुल लेकर पहुंचे और गोकुल से कन्या लेकर आए तो देवकी माता की गोद में आने के बाद प्रातः काल में योग माया कन्या ने रुदन मचाया जिससे कंस को सूचना मिली की देवकी के आठवीं संतान ने जन्म ले लिया है कंस ने योग माया के पैर पड़कर नीचे पटकने के लिए हाथ बढ़ाए तो योग माया कंस के हाथों से छूटकर आकाश में से बोली कि कंस तेरा वध करने वाले ने जन्म ले लिया है उधर गोकुल में भगवान का जन्म उत्सव नंद बाबा के घर बड़े उत्साह के साथ मनाने का प्रबंध किया जा रहा था कंस द्वारा पूतना राक्षसी को गोकुल भेजकर बालकृष्ण सहित सभी बालकों का वध करने का आदेश दिया आचार्य गोविंद भैया ने पूतना वध की कथा विस्तार से बताई बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए गोपियों के घर माखन चोरी का वर्णन संगीत में भजनों के द्वारा किया आचार्य ने कहा कि माखन चोरी कान्हा जी नहीं करते थे वह जिन गोपियों के यहां माखन खाने नहीं जाते वह गोपियां उन पर इल्जाम लगाने यसौदा माता के घर पहुंचती जिससे कान्हा जी के दर्शन हो सके बाल्यावस्था में कृष्ण ने सक्ता सुर का वध किया भगवान के नामकरण के लिए गर्ग ऋषि जी पधारे तब उन्होंने कृष्ण नाम रखा गोवर्धन महाराज की कथा का पूर्ण विस्तार के साथ वर्णन किया नंद गांव एवं सभी आसपास के गांव के लोगों से इंद्र की पूजा नहीं करने और गोवर्धन पर्वत की पूजा करने का वृतांत सुनाया इंद्र के नाराज होने पर घनघोर बारिश होने पर गोवर्धन महाराज पर्वत को उठाकर सबको शरण दी इस मौके पर गोवर्धन महाराज की सजीव झांकियौने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया खचाखच भरे पंडाल में गोवर्धन महाराज की स्तुति की भजन गाये इस मौके पर गोवर्धन महाराज को छप्पन भोग लगाकर अंन्नकूट कड़ी बाजारा बड़ा पुआ आदि का भोग लगाया और वितरण किया इससे पूर्व कथा के मध्य मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा आचार्य गोविंद भैया का सम्मान व स्वागत किया आयोजन कर्ता मोतीलाल गोयल का परिवार सहित स्वागत व सम्मान किया आचार्य द्वारा शनिवार को कंस का वध रुक्मणी विवाह संतति वर्णन की कथा सुनाई जावेगी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now