बडोदिया| अकम्प्नाचार्य आदि 700 मुनिराजो की अर्चना करते हुए श्रीफल समर्पित । सागर में चढे दो लाख श्रीफल रिकॉर्ड के साथ । इस महापुण्य में भाग लिया वागड के श्रद्धालुओं ने । लाभांश खोडणिया पुत्र राजकुमार खोडणिया ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के सानिध्य में सागर एमपी में श्रीफल चढाने का एक रिकॉर्ड बन गया । उन्होंने बताया कि पुज्य सुधासागरजी महाराज के सानिध्य में अकम्प्नाचार्य आदि 700 मुनिराजो की अर्चना करते हुए सागर सहित देश भर के जैन समाज के प्रत्येक परिवार ने 700 सात सौ श्रीफल भक्ति भाव पुर्वक समर्पित किया जिससे दो लाख श्रीफल से प्रवचन हॉल भर गया । दीक्षांत जैन व रालय जैन बागीदौरा ने बताया कि विगत वर्ष आगरा वर्षायोग 2023 में 150000 डेढ़ लाख से अधिक श्री फल का रिकॉर्ड का जो आज सागर में टूट गया तथा हर साल नये रिकॉर्ड जरूर बनते है । देश भर के इस सबसे बडे आयोजन में वागड से लाभांश खोडणिया बडोदिया ,दीक्षांत जैन,रायल जैन,निर्देश दोसी,दक्षा दोसी बागीदौरा सहित बांसवाडा,घाटोल,परतापुर,अरथुना आदि कई क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया । इस दौरान सभी युवाओं ने पुज्य सुधासागरजी महाराज को बडोदिया में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा कराने श्रीफल भेंट किया ।