वस्त्रनगरी के भक्त गये अयोध्या धाम, किये श्रीराम लला के दर्शन


अयोध्या नगरी के साथ ही पूरे अयोध्या के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन किए

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य संगठन के पदाधिकारी अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए। दुर्गा वाहिनी प्रांत महाविद्यालय प्रमुख सीमा पारीक ने बताया कि अयोध्या नगरी साथ पूरे अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर, वह प्राचीन स्थान कनक महल, दशरथ महल, प्राचीन भरत मंदिर भरत राम मिलन स्थल, कार सेवक पुरम, हनुमानगढ़, सुग्रीव किला गुप्तार घाट, सरयू घाट, सूरजकुंड पर सभी तीर्थ स्थल के दर्शन किए। रामजी के दर्शन करके अपने समाज, राष्ट्र सहित सभी के लिए मंगल कामना की। आस्था नाम की ट्रेन में चित्तौड़ प्रान्त से लगभग 2000 विभिन्न संगठनों के राम भक्त दर्शन के लिए दिनांक 3 फरवरी को गए और 6 फरवरी को अपने-अपने स्थान पर पहुंचे जहां बड़े ही धूमधाम से उनका स्वागत किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now