विरागयुवा मंच परतापुर के भक्त समाधि स्थल पहुंचे


बांसवाड़ा|विरागयुवा मंच परतापुर के भक्त गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज की समाधि स्थल देव मूर्ति ग्राम सिद्ध खेड़ा महाराष्ट्र जालना के पास पहुंचे विराग युवा मंच परतापुर के सुभाष दोसी दिलीप दोसी विनीत कोठारी राजेश शाह प्रवीण शाह विनय शाह संजय शाह आजना दिलीप जी बागीदौरा राकेश जी सुरपुर संतोष शाह रजनी अनीता चेतना शाह जयवंती शाह उर्मिला शाह आदि भक्तपहुंचे समाधि स्थल ।परम पूज्य विराग सागर जी का जन्म 2 मई 1963 में हुआ मात्र 17 वर्ष की उम्र में गृह त्याग कर तपस्वी सम्राट आचार्य श्रीसन्मति सागर जी से क्षुल्लक दीक्षा प्राप्त की तथा मात्र 29 वर्ष की उम्र में 9 दिसंबर 1983 को आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज से मुनि दीक्षा प्राप्त की। कम उम्र में ही आचार्य पद प्राप्त कर धर्म प्रभावना करते हुए आपने 350 से अधिक दीक्षाएं प्रदान की तथा कई तीर्थ क्षेत्रों का निर्माण और प्रतिष्ठा करवाई कहीं वस्तुओं, रसों के त्याग थे ।मात्र 61 वर्ष की उम्र में 4 जुलाई 2024 को अपने सल्लेखना पूर्व समाधि मरण प्राप्त किया। वागड़ के सभी भक्तों की ओर से आपके चरणों में विन्यांजली अर्पित की।


यह भी पढ़ें :  हर स्वस्थ व्यक्ति का लक्ष्य हो रक्तदान करना : जिला परमुख
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now