मकर संक्रांति पर मलाना डूंगर में भक्तों ने गौ सेवा की
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। मलारना डूंगर ; मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज गोपीनाथ गोशाला में मलारना डूंगर के गोभक्तो द्वारा गोशाला में उपस्थित गायों को चारा डाला इस अवसर पर अमित कुमार शर्मा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी युवा मोर्चा महामंत्री बूथ अध्यक्ष मुरारी लाल जांगिड़ मुकेश सेनी आशीष शर्मा बाबूलाल शर्मा शंकर लाल सेनी मुकेश सेनी दौलत सिंह मनन कंवर हनी सिंह मनमीत आदि उपस्थित रहे

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।