सावन की महा अष्टमी के अवसर पर श्री कैला देवी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बयाना 26 जुलाई। सावन के महीने की महाअष्टमी के अवसर पर बयाना उपखंड व भरतपुर जिले के प्रमुख धार्मिक आस्था धाम श्री कैला देवी झील का बाड़ा के प्राचीन देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ऐसा ताता लगा कि वहां मेले जैसा दृश्य बन गया और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा था। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं व महिलाओं ने माता की ज्योत जलाकर पूजा अर्चना करते हुए सभी कष्टों से मुक्ति व सुख समृद्धि और शांति की कामनाएं की। माता के भक्त सुरेंद्र कंसाना ने बताया की बयाना भरतपुर रोड पर अरावली पर्वतमाला के घने जंगलों में स्थित इस प्राचीन व चमत्कारी मंदिर का निर्माण सैकड़ों वर्ष पूर्व भरतपुर के तत्कालीन महाराजा ने कराया था । जो भरतपुर राज परिवार की कुलदेवी भी है। इस मंदिर में विराजित मां केला देवी महालक्ष्मी का रूप है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में सैकड़ों वर्ष से प्रकाशित अखंड ज्योति के दर्शन मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इधर मंदिर क्षेत्र में पेयजल संकट के कारण वहां आने वाले दर्शनार्थियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।