श्रीराम यज्ञ व भण्डारा में उमडे श्रद्वालु , महिलाओं ने लिया पौधारोपण का संकल्प

Support us By Sharing

करील कुन्ज बगीची शाहपुर-पहरसर मोड पर हुआ कार्यक्रम

नदबई|श्री बजरंग भक्त मण्डल एवं क्षेत्र के लोगों की ओर से महन्त दिलीपदास महाराज एवं श्याम बाबा भक्त सीमा शर्मा के सानिध्यं में जयपुर नेशनल हाइवे के पहरसर-शाहपुर मोड स्थित करील कुन्ज बगीची श्री हनुमान मन्दिर पर चल रही भागवत कथा का समापन श्रीराम यज्ञ की पूर्णाहुति,महाआरती एवं भण्डारे के साथ हुआ और यज्ञ एवं भण्डारा में भारी सख्यां में सन्त समाज व ग्रामीण शामिल हुए। कथा वाचक गोविन्ददेव शरण ने कहा कि यज्ञ करने से वायु मण्डल व धरती का वातावरण शुद्व होता है। इंसान को निरोगी जीवन व्यतीत करने तथा ईश्वर की प्राप्ति को यज्ञ अवश्य करना चाहिए। मन्दिर के महन्त दिलीपदास महाराज ने बताया कि सन्त लोढीदास बाबा के द्वारा स्थापित करील कुन्ज बगीची पर भक्तों के सहयोग से भागवत कथा का आयोजन हुआ। भागवत कथा वाचक गोविन्ददेव शरण,वृन्दावन के यज्ञाचार्य अक्षय दास महाराज थे। कार्यक्रम में गांव पहरसर,डिप्टी का नगला,शाहपुर, गादौली, बेरी,,सेवला,डहरा,लुलहारा,लखनपुर,वीलोठ,करीली,कबई,हलैना,नदबई,हन्तरा,अरोदा,जयपुर,आगरा,कबई आदि के गांव के सन्त एवं ग्रामीण शामिल हुए। मण्डल के सेवक निकिता यादव,खुशी यादव,प्राची यादव,आशा प्रजापत,लीला,उगन्ती,धीरवती,सरिता,प्रेमवती,लक्ष्मी देवी आदि ने यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद पौधारोपण करने का संकल्प लिया। वही मन्दिर के महन्त दिलीपदास महाराज,जयपुर निवासी श्याम बाबा भक्त सीमा शर्मा,गांव डिप्टी का नगला के श्री राधा-कृष्ण मन्दिर के महन्त अमरदास महाराज,पुरानी पुलिस चैकी डहरा वाले श्री बजरंग बली मन्दिर के महन्त ललितमोहन शरण आदि ने सन्त समाज तथा भागवत कथा वाचक गोविन्ददेव शरण,यज्ञ आचार्य अक्षयदास महाराज का स्वागत किया।


Support us By Sharing