देवरानी ने चोरी किया अपने ही जेठानी का ज़ेवरात और नकदी
प्रयागराज। जी हाँ पूरा मामला जनपद के यमुनानगर मेजा थाना के जगेपुर गांव के चन्द्र मणि पाण्डेय का है जिनके तीन पुत्र है जिसमे से सबसे छोटे बेटे की शादी कनेवरा गांव के साधना पुत्रीओमप्रकाश से लगभग एक वर्ष पूर्व विंध्याचल मन्दिर में बिना दान दहेज के सम्पन्न हुई थी।साधना जिसकी शादी पहले भी खैरा जनपद मिर्ज़ापुर में हुई थी वहा से भी यह जेवरात लेकर भगी थी और बाद में फर्जी मुकदमा कर धन उगाही की थी।यह धन की लालची औरत जगेपुर गांव के चन्द्र मणि पाण्डेय के सबसे बङे बेटे के औरत की जेवरात और नकदी रुपये लेकर बीते दिन शनिवार को भाग गई। जब परिवार के लोग उसके मायके गए तो उसके भाई और भाभी ने मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी के साथ घर से भगा दिया और कहा कि भाग जाओ नही तो अभी तो कुछ नही गया है अभी फर्जी मुकदमा भी करवाएंगे।पीडिता का रो रो कर बुरा हाल है थाने का चक्कर लगा रही है कि उसे किसी भी तरह से न्याय मिले और उसका जेवरात और पैसा वापस मिले लेकिन थाने द्वारा कोई सुनवाई नही हो रही है।
खबर लिखे जाने तक सिर्फ पीड़िता को संतोष दिलाने के लिए तहरीर लिया गया है।देखना यह है कि क्या मेजा पुलिस संज्ञान में लेकर कार्यवाही करती या लीपापोती कर खाऊ कमाऊ नीति के तहत तहरीर को ठंडे बस्ते में डाल देगी या सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कार नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही करेगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।