देवरानी ने चोरी किया अपने ही जेठानी का ज़ेवरात और नकदी


देवरानी ने चोरी किया अपने ही जेठानी का ज़ेवरात और नकदी

प्रयागराज। जी हाँ पूरा मामला जनपद के यमुनानगर मेजा थाना के जगेपुर गांव के चन्द्र मणि पाण्डेय का है जिनके तीन पुत्र है जिसमे से सबसे छोटे बेटे की शादी कनेवरा गांव के साधना पुत्रीओमप्रकाश से लगभग एक वर्ष पूर्व विंध्याचल मन्दिर में बिना दान दहेज के सम्पन्न हुई थी।साधना जिसकी शादी पहले भी खैरा जनपद मिर्ज़ापुर में हुई थी वहा से भी यह जेवरात लेकर भगी थी और बाद में फर्जी मुकदमा कर धन उगाही की थी।यह धन की लालची औरत जगेपुर गांव के चन्द्र मणि पाण्डेय के सबसे बङे बेटे के औरत की जेवरात और नकदी रुपये लेकर बीते दिन शनिवार को भाग गई। जब परिवार के लोग उसके मायके गए तो उसके भाई और भाभी ने मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी के साथ घर से भगा दिया और कहा कि भाग जाओ नही तो अभी तो कुछ नही गया है अभी फर्जी मुकदमा भी करवाएंगे।पीडिता का रो रो कर बुरा हाल है थाने का चक्कर लगा रही है कि उसे किसी भी तरह से न्याय मिले और उसका जेवरात और पैसा वापस मिले लेकिन थाने द्वारा कोई सुनवाई नही हो रही है।

यह भी पढ़ें :  Prayagraj : बारा विधानसभा का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

खबर लिखे जाने तक सिर्फ पीड़िता को संतोष दिलाने के लिए तहरीर लिया गया है।देखना यह है कि क्या मेजा पुलिस संज्ञान में लेकर कार्यवाही करती या लीपापोती कर खाऊ कमाऊ नीति के तहत तहरीर को ठंडे बस्ते में डाल देगी या सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कार नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now