यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इंटरनेशनल और इंटर स्टेट बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम से जुड़ी हुई घटनाओं को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर दी जा रही हर एक धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। धमकी के बावजूद महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जल, थल और नभ से सुरक्षा करेंगे। महाकुंभ में सात लेयर सुरक्षा व्यवस्था होगी। हमने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
यूपी के डीजीपी ने कहा कि हम हर धमकी को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। अलग-अलग एजेंसियां अपने स्तर पर इन धमकियों की जांच कर उचित कार्रवाई कर रही हैं। धमकी चाहे जितनी भी हो, लेकिन श्रद्धालुओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। एटीएस की महिला कमांडो ने भी मेला क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। 2019 के कुंभ के मुकाबले सुरक्षा इंतजामों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
प्रशांत कुमार ने कहा कि इंटरनेशनल और इंटर स्टेट बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम से जुड़ी हुई घटनाओं को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। साइबर से जुड़ी घटनाएं न हो और होने पर तुरंत कार्रवाई हो, इसका प्लान तैयार किया गया है। आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास फोकस किया जा रहा है।
नए उपकरणों की खरीद की गई- DGP
उन्होंने कहा कि सभी विभागों और एजेंसियों में बेहतर तालमेल बनाया गया है. यूपी पुलिस के लिए यह आयोजन एक अवसर की तरह है, जिसमें हमें बेहतर तरीके से काम करना है। नए उपकरणों की खरीद की गई है। पिछले कई महीने से युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी की जा रहे थी। इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपॉवर में भी बेहतर तालमेल किया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार शनिवार को महाकुंभ में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि हर तैयारी को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इंटरसेप्टर और टीथर ड्रोन जैसे अत्याधुनिक उपकरण आ चुके हैं। यहां उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर तैयारियों को परखा है। शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक तैयारियों का निरीक्षण किया।
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.