धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन; धीरपुर में 35 जोडे बंधे परिणय सूत्र में


धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन पाण्डुला- धीरपुर में 35 जोडे बंधे परिणय सूत्र में,राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर व पूर्व राज्यमंत्री चांदना ने की शिरकत

टोंक/ पलाई क्षेत्र के पाण्डुला-धीरपुर गाॅंव तह. नैनवा में श्री धरणीधर सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री नागर धाकड़ समाज अखिल नागरचाल 108 गाॅंव का 27 वाॅं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। यज्ञ आचार्य कृष्ण बिहारी शास्त्री ऊम वाले के सानिध्य में वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोंउच्चारण से विवाह सम्मेलन में 35 जोडे एक दूजे के हम सफ़र बनकर परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन की शुरूआत पर सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई| कलशयात्रा के साथ शोभायात्रा आचार्य कृष्ण बिहारी शास्त्री ने वैदिक मन्त्रों उच्चारण से ठाकुर जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई| जो गाॅंव के मुख्य मार्गो से होती हुई सम्मेलन स्थल पहुॅंची। कलशयात्रा की महाआरती के बाद स्वागत का दौर चला जो शाम तक चलता रहा। समिति द्वारा भामाशाहो व अथितियों का स्वागत सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अशोक चाॅंदना रहे। अशोक चाॅंदना ने कहा समाज को आगे बढाने के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा से ही समाज आगे बढेगा। धाकड समाज के इस आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि धाकड समाज एक सभ्य समाज है जो हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है।
Ductile Academy jaipur(इंजीनियर नरेन्द्र धाकड़ हीरापुर ) के द्वारा धाकड़ समाज के 8 वीं से 12 वीं तक के अनाथ बच्चों के लिए online और offline कोचिंग कि सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की|

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में सम्मानित हुए रक्तवीर विक्रम दाधीच

ये हुई घोषणा

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राज्य मंत्री अशोक चांदना ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पाण्डुला गांव में विकास कार्य हेतु 10 लाख रु की घोषणा|

सम्मेलन में रहा विशेष आकर्षण

सम्मेलन मे ड्रोन से पुष्प वर्षा, आतिशबाजी इसके बाद स्टेज पर वर-वधुओ को अतिथियो व परिजनो ने आशीर्वाद दिया। सम्मेलन में भोजन, पानी, लाईट की सम्पूर्ण व्यवस्थाऐ चाक चैबन्द रही, जिसके लिए समाजबंधुओ के साथ ही अन्य समाजो के लोगो ने भी अपनी सेवाऐं दी। समाजबंधुओ ने सेवाओ के लिए भूरी भूरी पं्रशसाऐं की। आयोजन समिति द्वारा भीषण गर्मी से निजात के लिए बार बार पानी का छिडकाव किया गया।

इन्होने की शिरकत

सम्मेलन में नरेंद्र नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा व पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार, पूर्व खेल राज्यमंत्री अशोक चाॅंदना, तुलसीराम धाकड़ धाकड़, संरक्षक राजस्थान धाकड़ महासभा, बूंदी जिलाध्यक्ष बद्रीलाल गोयल, भाजपा बूँदी जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, नैनवा पालिका अध्यक्ष सरिता नागर, जिला परिषद सदस्य शक्ति सिंह आशावत आदि ने शिरकत कर वर वधुओ को आशीर्वाद प्रदान किया। मंच पर सभी अतिथियो व भामाशाहों का सम्मेलन समिति द्वारा माला, दुपट्टा, साफ़ा बंधवाकर व प्रतिक चिन्ह देकर भव्य स्वागत सम्मान किया।

इन्होने किया स्वागत

समिति अध्यक्ष प्रधान पदम् नागर, समाज अध्यक्ष रमेश नागर, धरणीधर सेवा संस्थान अध्यक्ष हेमराज नागर, कर्मचारी परिषद अध्यक्ष पारसीराम धाकड़,  उपाध्यक्ष रामफुल नागर, ओमप्रकाश धाकड़, जिलाध्यक्ष मदनलाल धाकड़, पोखरलाल धाकड़, फोटोग्राफर विनोद धाकड़, छात्रावास समिति अध्यक्ष विशाल धाकड़, मिडिया प्रभारी श्योजीलाल धाकड़, मोहनलाल कटारिया जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद धाकड़ सहित समिति पदाधिकारी व समाज बंधु आदि ने किया| समारोह का मंच संचालन असिस्टेंट कवि रामावतार नागर करवर ने किया| सम्मेलन मे हजारों की संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  अधिकारीगण उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों से समन्वय कर औद्योगिक समस्याओं का करायें निस्तारण - जिला कलक्टर

समिति द्वारा दिये गये उपहार

सम्मेलन मे प्रत्येक जोडे को मंगल सूत्र, पायजेब, कूलर, बैड, आलमारी, सिलाई मशीन, बर्तन, श्रंगार ढाणी, कुर्सी के साथ ही समिति की ओर से घर की आवश्यकताओ की पूर्ति के सामान भेंट किए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now