धारा सिंह मीणा ने किया मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का पदभार ग्रहण


सवाई माधोपुर, 4 नवंबर। संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-4) विभाग, राजस्थान जयपुर की अनुपालना में आरएएस धारा सिंह मीणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला परिषद एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सवाई माधोपुर का पदभार ग्रहण कर लिया हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निजी सहायक सहित जिला परिषद के कार्मिक मौजूद रहे। निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने पर निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।
जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीना ने पदभार ग्रहण करते ही जिला परिषद अधिकारी व कार्मिकों की ली। बैठक उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए। कार्य ग्रहण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, माडा, सांसद, विधायक विकास योजना सहित सरकार की अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर अंतिम छोर पर बैठे पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा वर्ष 2011 बैच की राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उन्होंने उपायुक्त नगर निगम जयुपर, उप निदेशक एच.सी.एम. रीपा जयपुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) जयपुर (दक्षिणी), अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर, शासन उप सचिव कार्मिक (क-2/नियम) विभाग राजस्थान जयपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा एवं शासन उप सचिव कार्मिक विभाग जयपुर के पद पर अपनी सेवाएं दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now