कुशलगढ़| धर्म रक्षा रथ कुशलगढ़ में प्रवेश हर गांव और चौराहे पर जाकर 28 और 29 दिसंबर के कार्यक्रम का दे रहे हैं न्यौता,,कार्यक्रम प्रभारी आचार्य दया सागर और कुशलगढ़ आश्रम के प्रधान धर्मेंद्र आर्य ने बताया कि रथ वाहन में स्वामी चेतनानंद सरस्वती, आचार्य हरीश शास्त्री, भजनोपदेशक, ओमप्रकाश और विलेश्वर महादेव के महाराज ॐनाथ जी के माध्यम से दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती के उपलक्ष में भव्य महासम्मेलन तथा 251 कुंडिय हवन यज्ञ के लिए धर्म रक्षा वाहन 8 दिसंबर से कुशलगढ़ के हर गांव गांव में घूम- घूम कर के स्वामी दयानंद सरस्वती के उद्देश्यों को कुशलगढ़ के हर गांव में प्रसारित कर रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलड़ी बांसवाड़ा में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में स्वामी चेतनानंद सरस्वती जी के द्वारा नैतिक शिक्षा के प्रवचन से सभी विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।पहले दिन कुशलगढ़ के हर चौराहे पर प्रचार करने के पश्चात वैदिक रथ वाहन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निशावट, बड़वास बड़ी, थूमथ,लोहारिया छोटा,लोहारिया बड़ा,कसारवाड़ी, मुन्दड़ी,बिलड़ी, टीमेंडा बड़ा आदि स्कूलों में प्रसार करते हुए आगे बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ 251 कुंडिय यजमान के लिए घर घर जाकर उनके क्षेत्र के प्रभारी साड़ी और धोती उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर दे रहे हैं। भव्य कार्यक्रम का आयोजन की लिए कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी घूमकर रथ वाहन के माध्यम से प्रचार प्रचार कर रहे है और हर व्यक्ति तक स्वामी जी का संदेश पहुंचाने का कार्य कर रहे है। स्वामीजी का संदेश गांव गांव में गुंज रहा। जिन जिन प्रभारियों ने रसीद काट दी हैं वो पोशाक वितरण कर रहे हैं और कार्यकर्ता यजमान के लिए गांव गांव घर घर संपर्क कर रहे हैं। यह जानकारी कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आश्रम सदस्य केसर सिंह डामोर ने दी।