सामाजिक विषमताओं को दूर करते हुए अपने कार्य का विस्तार व दृढ़ीकरण हो- धर्मराज


बांसवाड़ा, अरुण जोशी। विद्या भारती संस्थान बांसवाडा के जिला विषय अध्यापकों की कार्यशाला ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ धाम की पावन पवित्र भूमि पर आयोजित हुई।तीन सत्रों की कार्यशाला में विषय प्रमुखों ने सत्र भर के कार्यो की योजना रचना की।। अतिथियों का परिचय माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने व स्वागत बड़ोदिया संकुल प्रमुख सुरेश त्रिवेदी, पालोदा संकुल प्रमुख राजेश त्रिवेदी बांसवाड़ा संकुल प्रमुख गोविन्द सिंह राव व विद्या निकेतन छींच के प्रधानाध्यापक गोमती शंकर पंड्या ने किया। कार्यशाला में विद्या भारती संस्थान बांसवाडा के माननीय अध्यक्ष रमेश बृजवासी मंत्री नवनीत शुक्ला सहमंत्री नटवरलाल पंचाल सचिव ललित दवे भारतमाता परियोजना के प्रमुख व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक धर्मराज l का पाथेय सानिध्य प्राप्त हुआ। संस्थान के मंत्री नवनीत शुक्ल ने सभी विषय प्रमुखों से आगामी सत्र में अपनी कार्य योजना किस प्रकार की होनी चाहिए।
इस पर चर्चा करते हुए मानगढ़ धाम का ऐतिहासिक महत्व व गोविंद गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला। जिला सचिव ललित दवे ने संघ शताब्दी वर्ष पर अपने कार्य को 100% देने हेतु योजना बनाना, यह मानगढ़ धाम बलिदानियों की भूमि पर आयोजित कार्यशाला का परोक्ष उद्देश्य भी यह है कि इस वर्ष हम विशेष प्रयास करके अपना लक्ष्य प्राप्त करें,ऐसी संस्था की अपेक्षा है। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर समर्पण का भाव बढ़े,समय का समर्पण सबसे बड़ा समर्पण है।
दूसरे सत्र में सभी ने अपनी वार्षिक योजना का निर्माण किया। तीसरे सत्र में विषय प्रमुखों द्वारा अपने विषय का गत वर्ष का प्रतिवेदन और आगामी सत्र 2025_2026 का लक्ष्य व क्रियान्वयन के चरणों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भारत माता परियोजना प्रमुख धर्मराज जी भाईसाहब ने कहा कि जो कार्य हमें जिस स्थिति में मिला है,उसे स्थिति का आकलन करते हुए हमें स्वयं का मूल्यांकन करना है कि मैंने इस कार्य को कितना आगे बढ़ाया व कितने सफल हुए। कार्य का विस्तार ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्य विस्तार के साथ ही उसका दृढ़ीकरण होना भी आवश्यक है,इस हेतु हमें अपने कार्य का व्याप बढ़ाना होगा, सामाजिक विषमताओं को दूर करते हुए हमारा कार्य समाज उपयोगी होना चाहिए। धन्यवाद एवं आभार जिला सचिव ललित दवे ने ज्ञापित किया। यह जानकारी विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला संवाददाता दिव्यराज सिंह ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now