अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन


डीग|अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर आज जिला कलेक्ट्रेट डीग पर महासंघ के संरक्षक लक्ष्मीनारायण कोरेर की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे समस्त विभागो के कर्मचारी उपस्थित रहे। महासंघ के डीग जिला संयोजक सुशील प्रधान ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन विसंगति के लिए बनी खेमराज कमेटी की रिपोर्ट महज एक छलावा है इसमें विसंगति दूर करने के बजाय बढ़ाई गई है। समिति के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत ना करने वाले कैडर और आईएएस का पे लेबल अपग्रेड किया गया है जबकि जिन केडरो ने अपना पक्ष रखा उनको रिपोर्ट में नजर अंदाज किया गया है। राज्य में पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए 9,18,27 के स्थान पर 8,16,24 ,32 वर्षीय चयनित वेतनमान लागू किया जाए।महासंघ के सह संयोजक मुन्नालाल ने बताया कि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को निरंतर रखा जाए, एनपीएस की 53 हजार करोड़ रुपया की राशि को कार्मिकों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाए। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा की गिरदावरी ऐप में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को शीघ्र दूर किया जाए अन्यथा रबी गिरदावरी पूर्ण किया जाना संभव नही है। एएनएम एलएचवी संघ की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज ने कहा कि कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 2600 हजार किया जावे तथा एएनएम का वेतन और भत्तों में गुणात्मक सुधार किया जावे। धरना के बाद जिला संयोजक सुशील प्रधान के नेतृत्व में राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्टर डीग को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन को जिला कलेक्टर की तरफ से तहसीलदार डीग नितेश गोयल ने लिया। इसके बाद जिला संरक्षक लक्ष्मीनारायण कोरेर के नेतृत्व में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट की प्रतीयों की होली जलाई गई।धरना में कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुंतल, एएनएम एलएचवी संघ की कुसुम सविता, ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अतुल कुमार, खेमराज शर्मा , राजेश कुमार,जितेंद्र कुमार , राजकुमारी, महासंघ नगर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष हेमराज शर्मा, मुन्नासिंह आईटी संघ से हरिओम व्यास, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के पुष्पेंद्र भारद्वाज, हरीराम शर्मा, वीरेंद्र शर्मा सहित सभी विभागों के सैकड़ों कार्मिक आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now