उनियारा| जिले की उनियारा पंचायत समिति क्षेत्र में पीएम आवास में नियम विरूद्ध धांधली, निर्माण व विकास कार्यों, ग्राम पंचायत क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्थाओं में धांधली, गबन और अनियमितताओं व जनहित की मांगों व मुद्दों व लम्बित जांचों तथा अपने पद का दुरूपयोग कर सरकारी जांच रिकॉर्ड में फेरबदल करने वाले कार्मिकों/अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर होगा धरना, अगर फिर भी धरने के दौरान आगामी एक सप्ताह में पंचायत समिति सहित प्रशासन द्वारा मांगों / मुद्दों समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो आगामी गुरूवार 10 अप्रैल से अन्न त्याग अनशन भी होगा शुरू, जागरूक नागरिक आमजन सेवा समिति (JNASS) जिला टोंक के बैनर तले आरपार के संघर्ष के साथ जनहित में संवैधानिक मौलिक अधिकारों के तहत होगा धरना अनशन, धरना अनशन में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों से पीड़ित और सामाजिक कार्यकर्ता भी होंगे शामिल।

उनियारा, टोंक, राजस्थान