धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे भीलवाड़ा, हनुमंत कथा का भव्य आगाज

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर बुधवार को विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया गया। हेलीपैड पर शास्त्री जी का चार्टर विमान उतरते ही हनुमंत कथा आयोजन समिति ने भव्य अभिनंदन किया। महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने शास्त्री जी को पुष्पमालाओं और उत्साहपूर्ण स्वागत से सम्मानित किया।
धीरेंद्र शास्त्री का पांच दिवसीय हनुमंत कथा वाचन आज से शुरू होगा, जो 10 नवंबर तक चलेगा। यह आयोजन कुमुद विहार स्थित हनुमान टेकरी मंदिर के महंत बनवारी शरण के सानिध्य में किया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हनुमंत कथा का वाचन करेंगे, जिसमें श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
8 नवंबर को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेष रूप से सजाया जाएगा। श्रद्धालु बेसब्री से इस दिव्य दरबार का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारी प्रवचनों से भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे।
हनुमान टेकरी में हो रही इस भव्य कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आयोजन स्थल पर सभी भक्तों के लिए विशेष बैठने और भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के आध्यात्मिक माहौल में कथा का आनंद ले सकें।
कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, और जिला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया है। पूरे कथा स्थल की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। भीलवाड़ा के लोगों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है, और हनुमान टेकरी में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।


Support us By Sharing