मिशन 2030 अभियान में हुआ संवाद

Support us By Sharing

शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में हुआ कार्यक्रम

राजस्थान वर्ष 2030 तक अग्रणी राज्य बने, प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के तहत शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में संवाद का कार्यक्रम किया गया। जिला कलेक्टर डा. मंजू की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद का कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े।
जिला कलक्टर डॉ मंजू ने बताया कि प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली, उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देशय से विकसित राजस्थान के लिए विजन दस्तावेज-2030 तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ मंजू चैधरी, एसडीएम पुनीत गेलड़ा, एसीईओ जिला परिषद भानुप्रताप सिंह हाड़ा, जिला रसद अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा, तहसीलदार उत्तमचंद जांगीड़, पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, पूर्व सीसीबी चेयरमैन भवरू खां, कांग्रेस के जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, पार्षद हमीद खान कायमखानी, रचना मिश्रा मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *