राजस्थान -मिशन 2030 अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
भरतपुर, 13 सितम्बर। राजस्थान सरकार के महत्तवपूर्ण राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के तहत राज्य सरकार के प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श हेतु प्रादेशिक परिवहन कार्यालय भरतपुर द्वारा आज दिनांक 13.09.2023 को अरूण शर्मा, उप परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मिशन 2030 के विजन दस्तावेज तैयार करने हेतु विभागवार संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय भरतपुर द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विभाग से सम्बद्व हितधारकों , स्वंयसेवी संस्थाओं, कार्मिकों एवं आमजन से सुझाव प्राप्त किये गये एवं इस हेतु विभागीय पोर्टल ूूूण्उपेेपवद2030ण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर सुझाव प्रेषित करने हेतु जानकारी दी गई। संवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों का विष्लेषण कर सुझावों को मिषन 2030 हेतु तैयार किए जा रहे विजन दस्तावेज में शामिल कराने के लिये परिवहन विभाग मुख्यालय जयपुर को भिजवाया जावेगा। कार्यक्रम में विश्ष्टि अतिथि के रूप में संजीव गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार महासंघ, एडवोकेट दीपक मुदगल, विधि सलाहकार, बस ऑपरेटर एसोसियेशन एवं श्री चंदा पंडा, अध्यक्ष ऑटोचालक यूनियन उपस्थित रहे।
संवाद कार्यक्रम में परिवहन विभाग, भरतपुर के अधिकारी/कर्मचारियों के अतिरिक्त स्वयं संस्था रोषनी ग्रुप की लगभग 20 महिलाएं, बस आपरेटर्स/ट्रक ऑपरेटर्स/मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन/ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन/ ऑटोचालक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ – साथ सैंकडो की तादाद में प्रमुख नागरिकगण उपस्थित रहे।