मतदाता जागरूकता को लेकर सरकारी स्कूलों में संवाद संगोष्ठी, ईवीएम और वीवीपेट की बूथों पर प्रदर्शन, समझाई प्रक्रिया
बयाना, 22 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अमित शर्मा ने कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और नायब तहसीलदार ममता चौधरी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से संवाद कर लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में अधिकारियों ने कहा कि मतदान के जरिए हम अपने क्षेत्र का विकास कराने वाला जनप्रतिनिधि चुनते हैं। ऐसे में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नव मतदाता आगामी चुनावों में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया को लेकर बच्चों से चर्चा की। निर्वाचन शाखा प्रभारी भरत खटाना ने बताया कि मतदान के लिए बच्चों ने संकल्प पत्र भी भरे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन करते हुए मतदान की प्रक्रिया समझाई।