दिगंबर जैन संत 108 श्री विशोक सागर जी ससंघ का नगर में हुआ मंगल प्रवेश


जैन बंधुओ ने बैंड बाजे , जुलूस के साथ कराया मुनिसंघ का नगर में मंगल प्रवेश

दिगंबर जैन संत विशोक सागर जी ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें बाधाओ की अनदेखी

गंगापुर सिटी 17 मार्च। परम पूज्य आचार्य 108 विराग सागर जी महाराज के शिष्य उपाध्याय श्री 108 विशोक सागर जी एवं 108 विनिबोध सागर जी महाराज का आज नगर में भव्यता पूर्वक मंगल प्रवेश हुआ। जैन धर्मावलंबीयो ने उदई मोड पर श्री महावीर जी की ओर से आ रहे मुनिसंघ की बैंड बाजों के साथ चरण प्रक्षालन करके एवं आरती उतार कर अगवानी की। उदई मोड से फब्वारा चौक होते हुए आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं इसके बाद श्री दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी तक जैन धर्म की जय जयकार करते हुए जुलूस निकाला। इस अवसर पर रास्ते में जैन बंधुओ ने अपने निवास के सामने मुनि संघ के चरण प्रक्षालन कर एवं आरती उतार कर अगवानी की। दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में जैन धर्माबलंबियों को अपने प्रवचन के दौरान उपाध्यक्ष श्री विशोक सागर जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति के लिए रास्ते में पढ़ने वाली बाधाओ की परवाह नहीं करनी चाहिए जो व्यक्ति बाधाओ को पार करता है वहीं लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार मुनि श्री विनिबोद सागर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब हमारे मन में लक्ष्य के प्रति सकारात्मक नजरिया और आत्मविश्वास होता है तो लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में कोई भी अवरोध नहीं आता है।
उल्लेखनीय की उपाध्याय श्री विशोक सागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार लघु सम्भेद शिखर जी से सिद्ध क्षेत्र सिद्धिवर कूट के लिए चल रहा हैं। मुनि संघ के दर्शनार्थ बड़ी तादाद में जैन समाज के महिलाएं पुरुष दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में आ जा रहे हैं।
आज मुनिसंघ की आहारचर्या के दौरान दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल पूर्व अध्यक्ष डॉ एमपी जैन डॉक्टर मनोज जैन प्रेमचंद जैन विमल जैन गोधा रमेश जैन सोनी अरिहंत जैन बोहरा नरेंद्र जैन नरपत्या अशोक पांड्या देवेंद्र पांड्या केके जैन मोनिका जैन निशा पांड्या धर्मेंद्र जैन विजेंद्र कासलीवाल कैलाश चंद जैन उषा सेठी शोभा बोहरा नीता जैन अनिल जैन भावना जैन अंजना गंगवाल रचना जैन शकुंतला जैन प्रीति जैन सोनी सुमेरचंद जैन शशि जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now