75 यूनिट हुआ रक्त संग्रहित
गंगापुर सिटी, 13 अप्रैल।पंकज शर्मा।भगवान महावीर जयंती समारोह के अवसर पर यहां दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा जयपुर रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया एवं 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जबकि तीन दर्जन से अधिक रक्तदाता विभिन्न कारणो से अपना रक्तदान नहीं कर पाए।
रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही एवं बड़ी संख्या में रक्तदान करने आई।
शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर एवं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं सम्यक जैन द्वारा भगवान महावीर के छायाचित्र की समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की। उद्घाटन सत्र में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप राजस्थान रीजन के उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन दिगंबर जैन सौशल ग्रुप अध्यक्ष के के जैन डॉक्टर तृप्ति बंसल डॉ. मनोज जैन, डॉ. सुलेखा जैन, रिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेंद्र मीणा, लायंस क्लब गरिमा के चेयरपर्सन आशीष शर्मा, मुकेश मीणा, सौरभ बरडिया, कृष्ण कुमार गोयल एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल, श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रितेश पालीवाल, अंतरराष्ट्रीय महिला वैश्य सम्मेलन तहसील इकाई की पदाधिकारी श्रीमती रेखा अग्रवाल एवं श्रीमती कुशला खुटेटा, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप महामंत्री अभिनंदन जैन, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डया, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की महिला प्रभारी मोनिका जैन, शिविर संयोजक विमल जैन गोधा, दीपेंद्र पाटनी, महेश जैन, मंगल जैन, देवेंद्र पांड्या, निलेश जैन, पंकज पांडया, प्रियांशी जैन, रिया जैन, निशा पांड्या, सुनीता जैन, दीप्ति जैन, नीरू पाटनी, मनीषा कासलीवाल, ज्ञानेंद्र जैन, सुमेर जैन, सुभाष जैन, योगेंद्र जैन, विजेंद्र कासलीवाल, राजेंद्र शालिनी जैन, अंकेश जैन, स्वीटी जैन, रिया ब्लड बैंक के इंचार्ज परमानन्द सोनी एवं राहुल जाट सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हो गया जो दोपहर 2:00 बजे तक चलता रहा रक्तदान करने वालों में शहर के व्यापारी वर्ग ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सुबह से ही रक्तदान करने की होड़ मच रही। महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया लेकिन दर्जन महिलाएं हीमोग्लोबिन आदि की कमी के कारण रक्तदान करने से वंचित रह गई। इसी प्रकार लगभग दो दर्जन रक्तदाता भी हीमोग्लोबिन की कमी बीपी शुगर बीमारियों आदि के कारण रक्तदान नहीं कर पाए। इन सबके बावजूद आज 75 यूनिट रक्त रिया ब्लड बैंक द्वारा संग्रहित किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन शिविर संयोजक विमल जैन गोधा, डॉ मनोज जैन ने बताया की शिविर में संग्रहित रक्त रिया हॉस्पिटल में जमा रहेगा एवं जरूरतमंद के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। आज रक्तदान में सात महिलाओं सहित 75 रक्तदाताओ ने अपने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहयोग किया।
इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने कहा कि रक्तदान महादान है । पूर्व विधायक ने कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सामाजिक सरोकार के कार्यों में हमेशा बढ़कर भाग लेता है दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रेलवे स्टेशन पर भी 12 वर्षों से रेल यात्रियों के लिए भीषण गर्मी में निशुल्क जल सेवा करता है जो पूरे देश में अभूतपूर्व है।
नगर परिषद सभापति शिव रतन अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता उन्होंने दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की इस पहल का स्वागत किया।
ग्रुप के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या ने कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के आह्वान पर भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सैकड़ो स्थान पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन दिगंबर जैन सोशल ग्रुपों द्वारा किया गया है। जिसमें जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, गंगापुर सिटी सहित दर्जनों ऐसे शहर हैं जहां पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा आज जरूरतमंद के लिए रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है एवं उनके जीवन की रक्षा के लिए प्रयास किये जा रहा है। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन एवं शिविर संयोजक विमल जैन गोधा ने कहा कि 3 वर्षों से हम लगातार भगवान महावीर जयंती समारोह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। ग्रुप के द्वारा रक्तदान की इस पहल के कारण सैकड़ो जरूर मंद लोगों के लिए हम रक्त उपलब्ध करा पाने में सफल रहे हैं।
मरीजो के लिए किया फल वितरण
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा भगवान महावीर जयंती समारोह के अवसर पर आज वर्धमान हॉस्पिटल में मरीजों के लिए फलों का वितरण किया।
इस अवसर पर वर्धमान हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मनोज जैन सुलेखा जैन के पुत्र सम्यक जैन का जन्मदिन अस्पताल परिसर में केक काटकर मनाया गया।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।